Samastipur News:सिंघिया : प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक रंजन की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की समीक्षात्मक बैठक हुई. इसमें ग्रामीण आवास सहायक, आवास पर्यवेक्षक व कार्यपालक सहायकों को योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए कड़े दिशा-निर्देश जारी किये गये. ””चेकर्स”” को निर्देशित किया गया कि वे आवास प्लस 2024 के माध्यम से जोड़े गये नये परिवारों की अनिवार्य रूप से स्थलीय जांच करें. पात्रता व अपात्रता के मानकों के आधार पर उनकी रिपोर्ट तैयार कर तुरंत पोर्टल पर अपलोड करने को कहा गया है. यह पाया गया कि आवास प्लस 2024 में जुड़े अधिकांश परिवारों के पास जॉब कार्ड नहीं है. बीडीओ ने सभी ग्रामीण आवास सहायकों को निर्देश दिया कि वे प्राथमिकता के आधार पर इन परिवारों का जॉब कार्ड बनवायें. एमआईएस पर उसकी प्रविष्टि सुनिश्चित करें. स्थायी प्रतीक्षा सूची में लंबे समय से लंबित योग्य लाभुकों को तुरंत स्वीकृति देने व अपात्र लाभुकों के नाम सूची से विलोपित करने का आदेश दिया गया है. वित्तीय वर्ष 2016-17 से लेकर 2025-26 तक स्वीकृत सभी आवासों का निर्माण कार्य तेजी से प्रारंभ कराने का निर्देश दिया गया. साथ ही प्रगति के आधार पर लाभुकों को द्वितीय और तृतीय किस्त का भुगतान समय पर करने को कहा गया. ताकि घर जल्द पूर्ण हो सके. इस मौके पर ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक राजाराम याजी, ग्रामीण आवास सहायक सुनील कुमार, कृष्ण कुमार राय सहित प्रखंड के अन्य ग्रामीण आवास कर्मी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

