Samastipur News: उजियारपुर : थाना क्षेत्र के परोरिया पंचायत के शहबाजपुर गांव के समीप हुई दारोगा नंदकिशोर यादव की हत्या में शामिल अभियुक्त नालंदा जिले के थाना चिकसौरा भवानी विगहा गांव के राम बहल यादव के पुत्र ब्रह्म यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस ने मुसरीघरारी से गिरफ्तार कर लिया. बताते हैं कि 15 अगस्त 2023 की अहले सुबह करीब तीन बजे शहबाजपुर गांव के समीप पशु तस्करों ने छापेमारी के दौरान मोहनपुर एसएचओ नंद किशोर यादव को गोली मार दी गई थी. बाद में उपचार के दौरान पटना में उनकी मौत हो गई थी. इस मामले में उजियारपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

