Samastipur News:उजियारपुर : प्रखंड के चैता दक्षिणी पंचायत में भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने सोमवार को महादलित युवक के साथ मारपीट करने की घटना को लेकर चैता गांव में प्रतिरोध मार्च निकाला. उनकी मुख्य मांगों में एससीएसटी थाना कांड संख्या 56/25 के सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार करने, अंगारघाट थाना कांड संख्या 57/25 को वापस करने, सभी पीड़ित महादलित युवकों को मुआवजा व सुरक्षा प्रदान करना शामिल हैं. योगी स्थान में शाखा सचिव दिलीप कुमार राय की अध्यक्षता में सभा हुई. संबोधित करते हुए माले नेता महावीर पोद्दार ने कहा कि सुशासन के राज में दबंगों व अपराधियों की सत्ता कायम होती जा रही है. उन्होंने कहा कि दलितों, महिलाओं और अल्पसंख्यक समुदाय पर चौतरफा हमला बढ़ रहा है. दलित युवकों पर जानलेवा हमला के 17 दिन बीतने के बाद एक भी अभियुक्त को गिरफ्तार करने में पुलिस विफल है. 8 जून को पार्टी चैता में विशाल प्रतिरोध सभा करेगी. जिसमें मुख्य वक्ता भाकपा माले विधायक दल के उप नेता सत्यदेव राम होंगे. मौके पर प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान, शंकर प्रसाद यादव, रामभरोस राय, अर्जुन दास, समीम मन्सुरी, चांदसी चौरसिया, अशोक राय, मंजू देवी, शीला देवी, रंगीला देवी, राज कुमारी देवी, अरविंद राम, लाला राम, राज कुमार राम, विशेश्वर राम, कुशेश्वर राम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है