Samastipur News: मोहनपुर: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का चौथा अंचल सम्मेलन सोमवार को बोथनाला पुल के पास संपन्न हुआ. सम्मेलन की शुरुआत झंडोत्तोलन से हुई.कार्यक्रम की अध्यक्षता छात्र नेता अविनाश कुमार ने की. संचालन युवा नेता चितरंजन कुमार ने किया.उद्घाटन भाषण करती हुई राजद के पूर्व विधायक एज्या यादव ने एसआईआर के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा कि जनता के वास्तविक सवालों से सरकार लगातार भाग रही है. वहीं गरीबों, किसानों, मजदूरों की अनदेखी की जा रही है.भाकपा जिला मंत्री सुरेंद्र कुमार सिंह ‘मुन्ना’ ने खेत, मजदूर, छात्र और युवाओं के ज्वलंत सवालों पर सरकार की नीतियों की तीखी आलोचना की. उन्होंने कहा कि किसान लगातार बढ़ती लागत और कर्ज़ के बोझ से दबे हुए हैं, लेकिन उनके लिए न तो समर्थन मूल्य की गारंटी है और न ही सिंचाई की समुचित व्यवस्था की गई है. शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे बुनियादी अधिकारों पर लगातार हमला हो रहा है. छात्रों और युवाओं को रोजगार से वंचित कर कॉरपोरेट और पूंजीपतियों के हित में नीतियां बनाई जा रही हैं. यह स्थिति लोकतंत्र के लिए खतरनाक है. कार्यक्रम को खेत मजदूर यूनियन के जिला सचिव सईद अंसारी एवं नौजवान सभा के जिला सचिव संजय कुमार ने संगठन की मज़बूती, मजदूर-किसानों की एकजुटता और युवाओं की सक्रिय भागीदारी को आगे बढ़ाने पर बल दिया.सम्मेलन का समापन भाषण अंचल मंत्री प्रेम कुमार राय ने किया.मौके पर चंदन कुमार, मो असलम, सकलदीप दास, अर्जुन कुमार, सुनीता देवी, इंदु देवी, चंपा देवी, ममता देवी, पूजा देवी, इनरबतीया देवी, काजल देवी, सरोज राम मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

