Samastipur News:उजियारपुर : भाकपा माले के आह्वान पर रविवार को अरावली बचाओ-हिमालय बचाओ, पर्यावरण बचाओ-भारत बचाओ को लेकर उजियारपुर प्रखंड कार्यालय स्थित सड़कों पर केन्द्र की भाजपा नीति एनडीए सरकार की पर्यावरण विरोधी नीतियों जल, जंगल, जमीन और अब पर्वत श्रृंखलाओं पर भी पूंजीपतियों के कब्जा दिलाने के विरोध में प्रतिरोध मार्च निकाला गया. संबोधित करते हुए जिला स्थायी समिति सदस्य महावीर पोद्दार ने कहा कि अरावली पर्वत श्रृंखला को अडानी के हाथों बेचकर केंद्र सरकार न सिर्फ आपदाओं को आमंत्रित कर रही है बल्कि भारत के भविष्य के सामने विनाशकारी नीतियों का गवाह भी बन गया है. वहीं फूलबाबू सिंह ने कहा मोदी सरकार ने दुनिया की सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला अरावली पर्वतमाला को अडानी को बेचकर भारत के जन जीवन पर गहरा संकट पैदा कर दिया है. उन्होंने कहा कि अरावली का 90% हिस्सा पर खनन माफिया ने कब्जा कर लिया है. यह खतरा सिर्फ अरावली तक सीमित नहीं है बल्कि देश भर में फैल रही लूट, दोहन और पर्यावरणीय विनाश की बड़ी साजिश का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि खाद्यान्न माफिया द्वारा कालाबाजारी करने, एजीएम एवं बीसीओ की बर्खास्तगी सहित अन्य मांगों को लेकर भाकपा माले का अनिश्चितकालीन अनशन रविवार को तीसरे दिन भी जारी रहा. अनशनकारियों में प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान, प्रखंड कमेटी सदस्य पप्पू यादव, समीम मन्सुरी, अमरजीत पाल एवं शिव प्रसाद गोपाल शामिल हैं. मौके पर तनंजय प्रकाश, दिलीप कुमार राय, मो. उस्मान, विजय राम, मो. फरमान, रुबी देवी, रोहित कुमार, फूलपरी देवी, मो. कमालूद्दीन, गुलशन आरा, मो. सकुर, भीम सहनी, गीता देवी, अशोक राय, सुशील कुमार सावन, मधुकर कुमार, निर्धन शर्मा, गनौर सहनी, प्रवीण कुमार, शिवजी राम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

