Political news from Samastipur:मोहिउद्दीननगर : मोहनपुर प्रखंड की दशहरा पंचायत में रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संविधान बचाओ रैली निकाली. इस दौरान पंचायत के सभी वार्डों में लोगों को कांग्रेस पार्टी का संदेश दिया गया. इस क्रम में आयोजित नुक्कड़ सभा की अध्यक्षता डॉ. निगहबान अहमद खान ने की. सभा को संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश कांग्रेस विचार विभाग के उपाध्यक्ष प्रवीण भगत ने कहा कि इस रैली का उद्देश्य संविधान की रक्षा, लोकतंत्र की मजबूती और आम जनता के अधिकारों की आवाज बुलंद करना है. बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव एवं अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक आयुष भगत ने कहा कि जब से केंद्र में भाजपा की सरकार सत्तारूढ़ हुई है तब से संवैधानिक संस्थाओं का लगातार दुरुपयोग कर रही है. वहीं विपक्ष के नेताओं को डरा धमका कर परेशान कर रही है. संविधान से हम छेड़छाड़ नहीं होने देंगे. बीजेपी संविधान को तोड़मरोड़ कर बाबा साहब का अपमान कर रही है. मोदी सरकार की तानाशाही के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी लगातार लड़ाइयां लड़ रहे हैं. संसद से सड़क तक जनता की आवाज कांग्रेस पार्टी बुलंद कर रही है. क्षेत्र के युवा, छात्र, महिलाएं, किसान, समाज के सभी वर्ग संविधान की रक्षा के लिए तैयार हैं. आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य की जनता एनडीए सरकार को सबक सिखायेगी. इस मौके पर बिहार प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्य विभाग के महासचिव एडवोकेट इबरार रज़ा, दिनकर प्रसाद राय, प्रो. सुभाष सिंह सुमन, एडवोकेट सिकंदर राय, सोनी चौधरी, अमन कुमार, पृथ्वी राज, विकास कुमार, विपिन कुमार, साहिल कुमार, सरोज दास, रमन कुमार, सुनील कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है