Samastipur News:मोहिउद्दीनगर : प्रखंड क्षेत्र के नौ दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के होने वाले चुनाव को लेकर स्थानीय प्रशासन की सक्रियता बढ़ गई है. मतदाता सूची प्रकाशित होने के बाद चुनाव संबंधी प्रक्रियाओं में तेजी लाने लगी है. विभिन्न पदों के अभ्यर्थियों के लिए नामांकन व मतदान की तिथि की घोषणा कर दी गई है. निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ डॉ. नवकंज कुमार ने गुरुवार को बताया कि प्रखंड के 9 दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के होने वाले चुनाव के लिए नामांकन की तिथि 21 व 22 जनवरी निर्धारित की गई है. संवीक्षा की तिथि 24 जनवरी व 27 जनवरी, नाम वापसी व प्रतीक चिन्ह का आवंटन 29 जनवरी एवं मतदान व मतगणना की तिथि 6 फरवरी तय की गई है. उन्होंने बताया कि धर्मपुर दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड में 37, सुल्तानपुर पूरब में 91, चकसाद महिला में 70, कल्याणपुर बस्ती डीह में 54, सिवैसिंहपुर महिला में 58, मकसूदनपुर भदैया में 86, फुलबरिया में 48, मनियर में 98 और मांझा दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड में 64 मतदाता चुनाव में भाग लेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

