Samastipur News:समस्तीपुर : जिले में व्यवसायिक वाहनों के फिटनेस जांच पर प्रतिबंध के चलते स्थानीय मोटर व्यवसायियों में आक्रोश पनप रहा है. इस संबंध में स्थानीय मोटर व्यवसायी संघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने परिवहन सचिव को आवेदन भेज कर इसकी शिकायत की है. उन्होंने बताया कि हालही में केंद्र सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा समस्तीपुर जिला के सभी प्रकार के व्यवसायिक वाहनों की फिटनेस जांच कराने के लिए एटीएस (आटोमेटिक फिटनेस सेंटर) पटना और वैशाली को टैग किया गया. वहीं बिहार सरकार परिवहन विभाग द्वारा समस्तीपुर में फिटनेस जांच पर रोक लगा दिया गया है. उन्होंने कहा कि समस्तीपुर जिला मुख्यालय से पटना और वैशाली आवागमन की दूरी करीब 200 किलोमीटर है. इसमें वाहन मालिकों को दो दिन के अतिरिक्त समय के साथ वाहनों का ईंधन का व्यय और बिना परमिट वाहनों के यात्रा करने में जुर्माने और चालान का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने पहले की तरह ही समस्तीपुर में ही परिवहन विभाग द्वारा वाहनों के फिटनेस जांच की व्यवस्था अविलंब सुनिश्चित कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

