उजियारपुर . प्रखंड क्षेत्र में बढ़ती ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मंगलवार को दिनभर ठंड व कोहरे से लोगों की परेशानी बढ़ा दिया है. सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों, बुजूर्गों व पशुपालकों की हो रही है. बाजार हाट जाने वाले लोगों की विवशता बनी है. लेकिन शाम होते ही बाजार में सन्नाटा छा गया. खरीदारों के नहीं रहने से व्यवसायी भी आम दिनों से पूर्व ही दुकान बंद कर दिया. हालांकि कहीं कहीं ग्रामीण क्षेत्रों के चौक-चौराहों व दरवाजों पर लोग अपने स्तर से अलाव की व्यवस्था कर शरीर में गर्माहट लाने का प्रयास करते दिखे. मंगलवार की शाम कोहरे की धुंध ने सड़कों पर वाहनों की रफ्तार में ब्रेक लगा दिया. जिसके कारण ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों को अपने घर जाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा. राजद नेता कृष्ण कुमार सहनी ने सीओ से अविलंब क्षेत्र के सभी चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है. ताकि बाजार हाट जाने वाले लोगों व गरीब गुड़बों को ठंड से बचाव किया जा सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

