Samastipur News: विभूतिपुर : प्रखंड के भरपुरा स्थित कृति पेट्रोलियम में 24 घंटे सीएनजी गैस भराने की सेवा उपलब्ध रहेगी. बुधवार को इस नये प्रोजेक्ट का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के तमुहीराज के भाजपा विधायक डॉ. असीम कुमार चौधरी ने की. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक श्री चौधरी ने कहा कि आसपास के लोगों को इससे लाभ मिलेगा. ऑटो मोबाइल व्यसाय को भी बढ़ावा मिलेगा. कम खर्च पर लोग अब अधिक दूरी तय करेंगे. मौके पर इंडियन ऑयल के क्षेत्रीय विक्रय पदाधिकारी पीयूष खेतान, इंडियन ऑयल के पाइपलाइन पदाधिकारी अजय वर्मा, प्रबंधक राजा कुमार राय, आशुतोष पांडेय,रवि राय, अंतिमेश राय, अमित कुशवाहा, आलोक शाही, मुन्नू मिश्रा, संजय राय, अविनाश राय, पप्पू सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

