Samastipur News: समस्तीपुर : माकपा ने बिहार सरकार के खिलाफ एवं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय के इस्तीफा की मांग को लेकर सीएम का पुतला दहन किया गया. राज्यव्यापी आन्दोलन में खानपुर के मुर्गिया चौक पर नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया. इस अवसर पर रामाशंकर सक्सेना की अध्यक्षता में सभा हुई. संबोधित करते हुए माकपा जिला सचिव मंडल सदस्य सत्यनारायण सिंह, अंचल मंत्री प्रेमानंद सिंह, राकेश कुमार महेश राय, चंदेश्वर साह, डॉ शेखर, मुकेश शर्मा, शिवराम महतो, मो. अख्तर, रामज्ञान राय, रामाश्रय पंडित, मिथिलेश राम ने इस्तीफा देने की मांग की. बढ़ते अपराध, महिला हिंसा पर रोक लगाने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है