18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर हाउस शतरंज प्रतियोगिता में बच्चों ने लहराया परचम

जितवरिया, मोहनपुर रोड, भुईधारा, नकटा तथा मूसापुर में इंटर हाउस शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

समस्तीपुर. सिटी सेंट्रल स्कूल ग्रूप की विभिन्न शाखाओं जितवरिया, मोहनपुर रोड, भुईधारा, नकटा तथा मूसापुर में इंटर हाउस शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में चारों हाउस से छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता पिछले एक सप्ताह से चल रही थी. विभिन्न चरणों से गुजरते हुए आज प्रतियोगिता का समापन हुआ. मौके पर विद्यालय के निदेशक संजीव कुमार पांडेय ने विजेताओं और उपविजेताओं को ट्राफी, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि शतरंज से बच्चों का मानसिक विकास होता है. बच्चों में सोचने समझने की क्षमता बढ़ती है. इसलिए सभी बच्चों को शतरंज सीखना चाहिए. प्रतियोगिता को तीन भागों में बांटा गया था. बालक जूनियर वर्ग में दिव्यांशु ने हर्ष को मिडिल ग्रुप में आरब ने शौर्य को तथा सीनियर ग्रुप में जीशान ने शिवम को हराया. वहीं बालिका जूनियर वर्ग में अदिती ने शांभवी को , मीडिल ग्रुप में रिया ने अदिती को तथा सीनियर ग्रूप में श्रेयसी ने भव्या को रोमांचक मुकाबले में हराया. प्रतियोगिता का सफल संचालन विद्यालय के शिक्षक अविनाश और अतुल के मार्गदर्शन मे हुआ. उक्त अवसर पर विद्यालय के वरीय प्राचार्य सीके ठाकुर, प्राचार्य मनीष कुमार, कविथा एम. करुणाकरण, निशांत कुमार, तन्मय चक्रवर्ती, रूपांजलि कुमारी, शैक्षणिक प्रभारी रोहित राज, राधेश्याम ठाकुर, मनीषा कुमारी, मनीष भारद्वाज, रामप्रवेश, शंकर मिश्रा, अभिलाषा, नयन, अंशु राज, शिल्पी तथा आनंद शंकर, अर्जुन आदि शिक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें