24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur : लोक आस्था का महापर्व छठ आज से

सूर्य उपासना का महान पर्व छठ आज नहाय-खाय के साथ पूरे श्रद्धा और उल्लास के वातावरण में आज से शुरू होगा.

बिथान . सूर्य उपासना का महान पर्व छठ आज नहाय-खाय के साथ पूरे श्रद्धा और उल्लास के वातावरण में आज से शुरू होगा. प्रखंड क्षेत्र में सुबह से ही व्रती महिलाओं और पुरुषों ने गंगा स्नान कर अपने घर लौटते हुए व्रत की तैयारी शुरू कर दी. नहाय-खाय के अवसर पर व्रती महिलाएं कद्दू-भात का प्रसाद ग्रहण कर व्रत की विधिवत शुरुआत करेंगी. यह दिन छठ पर्व का पहला और अत्यंत पवित्र चरण माना जाता है. बिथान के कुआ, गाजाबाजा, तेलनी, करांची, सखवा, सिहमा, सिरसिया सहित पूरे प्रखंड में धार्मिक माहौल देखने को मिला. घर-घर में सफाई और सजावट का काम जोरों पर रहा. वहीं महिलाएं पारंपरिक छठ गीत गुनगुनाती दिखीं. नदियों, तालाबों और पोखरों में श्रद्धालुओं ने स्नान कर वातावरण को भक्ति रस से सराबोर कर दिया. बाजारों में भी आज छठ की रौनक छाई रही. कद्दू, लौकी, साग-सब्जियों की खरीदारी को लेकर भारी भीड़ उमड़ी. आम दिनों में 50 से 60 रुपये किलो बिकने वाला कद्दू आज 80 से 100 रुपये तक पहुंच गया. लेकिन लोगों ने कहा कि महंगाई बढ़ी जरूर है, पर छठ हमारी आस्था से बढ़कर कुछ नहीं. श्रद्धा और समर्पण की इसी भावना ने बाजारों को भी आस्था के रंग में रंग दिया. चार दिवसीय यह पर्व अब अगले चरण में खरना, फिर संध्या अर्घ्य और उषा अर्घ्य के साथ पूर्ण होगा. इन चार दिनों तक पूरा क्षेत्र भक्ति, अनुशासन और पवित्रता की भावना से ओतप्रोत रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel