हसनपुर . स्थानीय अस्पताल में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें विशेष रूप से प्रसव पूर्व जांच व अन्य स्वास्थ्य संबंधी जानकारी शिविर में मौजूद गर्भवती महिलाओं को दी गयी. प्रोग्राम लीडर अंजय कुमार ने लाभार्थियों से बात कर स्वस्थ रहने के नुस्खे बताये. कार्यक्रम का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को उच्च गुणवत्ता वाली नि:शुल्क जांच सेवा, मातृ व शिशु मृत्यु दर में कमी लाना है. शिविर में हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, वजन, अल्ट्रासाउंड, चिकित्सीय परामर्श की सुविधा उपलब्ध थी. बताया कि गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित व सम्मानजनक मातृत्व लाभ देना कार्यक्रम का उद्देश्य है. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार, स्वास्थ्य प्रबंध चंदन कुमार सिंह, विक्रम कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है