7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur : बिथान में जमीन संबंधी कागजात ठीक कराने काे 20 सितंबर को शिविर

राजस्व महाअभियान अब बिथान प्रखंड में भी प्रारंभ हो गया है.

बिथान . राजस्व महाअभियान अब बिथान प्रखंड में भी प्रारंभ हो गया है. यह 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलेगा. प्रखंड के सभी 13 पंचायतों में दो-दो शिविर लगाये जायेंगे. जहां लोग अपने भूमि संबंधी कागजातों की जांच, सुधार और निपटारा करा सकेंगे. अंचल कार्यालय बिथान ने शिविर कार्यक्रम की सूची जारी कर दी है. बिथान पंचायत में पहला शिविर 4 सितंबर और दूसरा 13 सितंबर को पुरानी ब्लॉक परिसर में होगा. सखवा पंचायत में 6 और 16 सितंबर को सामुदायिक भवन भिखनोलिया में, करांची पंचायत में 29 अगस्त और 4 सितंबर को मनरेगा भवन करांची में, पूसहो पंचायत में 29 अगस्त और 12 सितंबर को पंचायत भवन पूसहो में, उजान पंचायत में 28 अगस्त और 12 सितंबर को पंचायत सरकार भवन उजान में शिविर लगेगा. इसके अलावा बेलसंडी पंचायत में 2 और 16 सितंबर को, सिहमा पंचायत में 3 और 16 सितंबर को, मरथुआ पंचायत में 1 और 15 सितंबर को, सलहा बुजुर्ग पंचायत में 28 अगस्त और 9 सितंबर को, सलहा चंदन पंचायत में 3 और 19 सितंबर को, जगमोहरा पंचायत में 2 और 16 सितंबर को, सोहमा पंचायत में 1 और 15 सितंबर को व नरपा पंचायत में 4 और 18 सितंबर को शिविर का आयोजन होगा. सभी शिविर पंचायत भवन, सामुदायिक भवन या विद्यालय परिसरों में आयोजित किये जायेंगे. कर्मियों की टीम गांव-गांव जाकर लोगों को जमाबंदी पर्चा उपलब्ध करा रही है. इससे ग्रामीणों को न केवल जमीन से संबंधित कागजात घर पर मिल रहे हैं. बल्कि शिविर में आकर वे शेष कार्य भी आसानी से करा सकते हैं. प्रशासन का मानना है कि इस अभियान से जमीन संबंधी विवादों में काफी कमी आयेगी. लोगों को पारदर्शी व्यवस्था का लाभ मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel