समस्तीपुर . ई पावर हाउस से जुड़े ताजपुर रोड फीडर नम्बर छह की बिजली करीब ढ़ाई घंटे गुरुवार की देर रात एलटी केबल लटक कर क्षतिग्रस्त होने के कारण बंद रही. मिली जानकारी के मुताबिक गैस गोदाम रोड में अव्यवस्थित ढंग से पोल के सहारे लटके एलटी केबल किसी बड़े वाहन में फंस जाने के कारण लटक कर क्षतिग्रस्त हो गया. इसे मानव बल द्वारा करीब दो घंटे तक दुरुस्त करने की कोशिश की गई लेकिन एलटी केबल क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण बिजली सप्लाई प्रभावित हो गई. फिर इस क्षेत्र को दो ट्रांसफार्मर की बिजली सप्लाई काटकर ताजपुर रोड फीडर नम्बर छह में बिजली सप्लाई दी गई तब जाकर लोगों ने इस भीषण गर्मी में राहत की सांस ली. वहीं गैस गोदाम रोड के लोगों ने जब आक्रोश व्यक्त किया तो जेई के नेतृत्व में क्षतिग्रस्त केबल को दुरूस्त कर बिजली सप्लाई दी गई. इस वजह से भी करीब एक घंटे बिजली गुल रही. बताते चलें कि एलटी केबल लगने के बाद से बिजली सप्लाई कभी आग लगने तो कभी शार्ट सर्किट होने व लटकने के कारण प्रभावित हो रही है. उपभोक्ताओं ने बताया कि बिजली कंपनी व्यवस्था दुरूस्त करने के नाम पर ऐसे एलटी केबल लगा रही है जो लोड के बाद गल रहे है या तो आग लग रही है. ट्रांसफार्मर के अर्थिंग ठीक नहीं है. वहीं 11 व 33 केवी केबल भी ऐसे लगाये गये हैं जो आये दिन बिजली को फाल्ट के कारण प्रभावित कर रहे हैं. लगाये गये केबल की गुणवत्ता की जांच की मांग की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

