रोसड़ा : रोसड़ा के गुदरी बाजार स्थित जर्जर गुदरी स्टॉल को तोड़ कर बहुमंजिला इमारत शॉपिंग कॉम्प्लेक्स एवं अनुमंडलीय अस्पताल के निकट नगर भवन का निर्माण कार्य जल्द ही प्रारंभ की जायेगी. इसके लिए बुधवार को मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना अंतर्गत चयनित योजनाओं की मापी के लिए बुडको के इंजीनियर रोसड़ा पहुंचे. उन्होंने गुदरी बाजार में पार्किंग सहित जी प्लस थ्री शॉपिंग कॉम्प्लेक्स निर्माण के लिए भूमि की मापी की. इसके अलावा नगर भवन निर्माण के लिए पुरानी अस्पताल के निकट सरकारी भूमि की मापी की गई. नगर परिषद के सभापति मीरा सिंह ने कार्य योजना निदेशित किया. सभापति ने बताया कि चयनित योजना के कार्य होने के पश्चात शहर के व्यवसायी को एक अच्छा व आधुनिक गुणवत्ता वाला मार्केट कॉम्प्लेक्स प्राप्त होगा. विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम के लिए टाउन हॉल होगा. बताया कि प्राप्त सूचना के अनुसार चयनित योजना का निविदा अप्रैल माह के अंत तक होगी. इस मापी में बुडको के कार्यपालक अभियंता अभय पांडेय, बुडको अभियंता राकेश कुमार, राहुल रंजन, विशाल कुमार, मो. सिकंदर आजम के अलावा वार्ड पार्षद श्याम बाबू सिंह, रामाशंकर नायक, समाजसेवी अमर प्रताप सिंह उर्फ ललन सिंह एवं सुमित कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है