9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:बीपीएससी एएसओ परीक्षा 10 सितंबर को 15 केंद्र पर

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक प्रशाखा पदाधिकारी (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा एक पाली में दस सितंबर को आयोजित की जायेगी.

Samastipur News:समस्तीपुर : बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक प्रशाखा पदाधिकारी (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा एक पाली में दस सितंबर को आयोजित की जायेगी. परीक्षा दोपहर 12 बजे से दोपहर 2:15 बजे तक संचालित की जायेगी. सभी अभ्यर्थियों को सुबह 9:30 बजे तक रिपोर्टिंग करने को कहा गया है. परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिला मुख्यालय व सटे प्रखंडों में 15 केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा के सफल संचालन के लिए एडीएम आपदा को सहायक परीक्षा संयोजक बनाया गया है. वहीं सीट प्लान इस तरह बनाने को कहा गया है कि एक बेंच पर दो से अधिक अभ्यर्थी नहीं बैठे. साथ ही एक बेंच से दूसरे बेंच के समानांतर दूरी कम से कम तीन फुट रखने को कहा गया है. उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड और एक मान्य फोटो आईडी साथ लाना अनिवार्य है. इसके बिना प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी. साथ ही, मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच और कैलकुलेटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा केंद्रों में प्रतिबंधित होंगे. शहर के बालिक उच्च विद्यालय काशीपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरपुर एलौथ, तिरहुत एकेडमी, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय धुरलख, डा. एसकेभीडी काॅलेज ताजपुर, उच्च माध्यमिक विद्यालय ताजपुर, बालिक उच्च विद्यालय घोषलेन, गोल्फ फील्ड उच्च माध्यमिक विद्यालय, मोडेल इंटर स्कूल बहादुरपुर, श्री कृष्ण उच्च विद्यालय जितवारपर, पीआर इंटर विद्यालय कर्पूरीग्राम, जगदेव उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय आधारपुर, श्री सुंदर उच्च विद्यालय मुक्तापुर,उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय शंभुपट्टी, आरएसबी इंटर विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. प्रश्नपत्र जनरल नॉलेज पर आधारित होगा. इसमें कुल 150 प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रत्येक प्रश्न का एक अंक होगा. बिना एडमिट कार्ड और पहचान पत्र प्रवेश नहीं मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel