Samastipur News:सरायरंजन : प्रखण्ड के नगर पंचायत मुसरीघरारी अंतर्गत बथुआ बुज़ुर्ग वार्ड 15 स्थित भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह सरायरंजन विधानसभा बीएलए 1 प्रो. अमरेन्द्र कुमार के आवास पर संपूर्ण विधानसभा के मंडल अध्यक्ष एवं विधानसभा प्रभारी, विधानसभा संयोजक, शक्तिकेंद्र प्रमुख सहित वरिष्ठ कार्यकर्ताओं संग चुनाव से पूर्व की समीक्षा की गई. कार्यकर्ताओं से हर बूथ पांच यूथ, केन्द्र की चल रही कल्याणकारी योजना की स्थिति एवं उसके लाभ, नव प्रकाशित वोटर लिस्ट की समीक्षा , कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिक में सरकार के प्रति असंतोष और समर्थन की स्थिति अथवा असंतोष के कारण सहित कई विषयों पर चर्चा की गई. इस बैठक में बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े द्वारा गठित टीम सदस्य देवाशीष साठी, सौरभ, जिलाध्यक्ष शशिधर झा, संजय सिंह, जय कुमार सिंह, बबलू झा, पवन शर्मा, महेश रजक, अमित जायसवाल, अविनाश भारद्वाज, जगदेव राम, वीणा साह, सुनीता देवी, सुदर्शन साह थे. बाद में अनिल सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम समाप्त की गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है