20.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:आवागमन का केंद्र बना बिथान, यात्री पड़ाव अब भी सपना

कहने को तो बिथान प्रखंड मुख्यालय है, लेकिन सुविधाओं और विकास के पैमाने पर यह आज भी काफी पीछे नजर आता है.

Samastipur News:बिथान : कहने को तो बिथान प्रखंड मुख्यालय है, लेकिन सुविधाओं और विकास के पैमाने पर यह आज भी काफी पीछे नजर आता है. बिथान बाजार न सिर्फ प्रखंड मुख्यालय होने के कारण महत्वपूर्ण है बल्कि आसपास के गांवों, कस्बों और पंचायतों के लिए भी यह प्रमुख व्यापारिक और आवागमन का केंद्र है. प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग बिथान बाजार से होकर सफर करते हैं. दर्जनों ऑटो, रिक्शा, टोटो और बसों का नियमित संचालन होता है. इसके बावजूद यहां आज तक एक अदद यात्री पड़ाव की व्यवस्था नहीं हो पायी है. यात्री सुविधाओं के अभाव में बिथान बाजार से बाहर जाने वाले लोगों को सड़कों पर खड़े होकर ही वाहनों का इंतजार करना पड़ता है. चाहे ठंड हो, भीषण गर्मी या फिर मूसलाधार बारिश हर मौसम में यात्रियों को खुले आसमान के नीचे खड़ा रहना मजबूरी बन गई है. कभी कुछ मिनट तो कभी घंटे भर तक लोग सड़क किनारे खड़े रहकर बस, ऑटो या टोटो का इंतजार करते हैं. बाजार में यात्री सुविधा के नाम पर हालात शून्य जैसे बने हुए है. बरसात के दिनों में स्थिति और भी बदतर हो जाती है. बारिश से बचने के लिए यात्री स्थानीय दुकानदारों के बरामदों या टीन शेड के नीचे शरण लेते हैं. जिससे बाजार में अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. सड़क पर खड़े यात्रियों के कारण अक्सर जाम की समस्या भी देखने को मिलती है. जिससे आम लोगों के साथ-साथ दुकानदारों को भी परेशानी होती है. बस के इंतजार में खड़े एक यात्री ने बताया कि बिथान जैसे व्यस्त बाजार में यात्री पड़ाव की सुविधा होना बेहद जरूरी है. यदि एक व्यवस्थित यात्री पड़ाव का निर्माण हो जाये तो लोगों को सड़क पर खड़े होकर वाहन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. बाजार की यातायात व्यवस्था भी सुचारु हो सकेगी. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस गंभीर समस्या पर शीघ्र ध्यान देना चाहिए. ताकि यात्रियों को बुनियादी सुविधा मिल सके और बिथान बाजार की तस्वीर कुछ हद तक बदल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel