Samastipur News:दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र के मंसूरचक रोड अजनौल ढेलमारा पूर्वी के बाइक सवार बदमाशों ने एक अपाची बाइक सवार व्यक्ति से हथियार के बल पर बाइक लूट ली. सूचना पर पहुंची पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने लगी.सूत्रों के अनुसार बाइक सवार बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के मोख्तियार का रहने वाला था.जो बाइक से समस्तीपुर इलाज कराने जा रहा था.जाने के क्रम में अजनौल ढेलमारा पूर्वी के पास बाइक पर सवार चार बदमाशों ने पहले बाइक रोका फिर हथियार दिखाते हुए बाइक लूट कर फरार हो गये.वह इलाज के लिए समस्तीपुर चला गया. थानाध्यक्ष इरशाद आलम ने बताया की घटना की सूचना पर पुलिस गई थी. पीड़ित द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन देने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं दूसरी और पुलिस ने दहेज हत्या कांड में फरार चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. केवटा निवासी स्व.रामविलास राय के पुत्र भूषण राय को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

