12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samatipur : देश के विकसित राज्यों में शामिल होगा बिहार : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में कानून का राज कायम है. आने वाले समय में बिहार देश के तीन-चार विकसित राज्यों में शुमार होगा.

सरायरंजन . मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में कानून का राज कायम है. आने वाले समय में बिहार देश के तीन-चार विकसित राज्यों में शुमार होगा. वे गुरुवार को प्रखंड के नरघोघी मैदान में मंत्री विजय कुमार चौधरी के नामांकन के बाद चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष शशिधर झा ने की. संचालन प्रो. अमरेंद्र कुमार सिंह ने किया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्य शैली की सराहना करते हुए कहा है कि पीएम ने बजट में बिहार को विशेष आर्थिक सहायता के रूप में सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य, पर्यटन स्थल, बाढ़ नियंत्रण के लिए बड़ी राशि देने की घोषणा की है. बजट में बिहार के मखाना बोर्ड, एयरपोर्ट की स्थापना, पश्चिमी कोसी नहर के लिए वित्तीय सहायता देने की घोषणा कर दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि 24 नवंबर 2005 से हमलोगों की सरकार बनी. तब से आज तक कानून का राज है. विकास के लिए लगे हुए हैं. कहा कि 2005 से पहले क्या स्थिति थी. कितना बुरा स्थित था. शाम होते ही लोग घर से बाहर नहीं निकलते थे. एनडीए सरकार आयी सबके लिए काम किया. एनडीए सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. सीएम ने कहा कि 10 लाख नौकरी दी जा चुकी है. 40 लाख लोगों को रोजगार दिया जा चुका है. अगली बार सरकार बनी तो एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देने का काम करेंगे. मौके पर जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री रामनाथ ठाकुर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा आदि थे.

सपना साकार करेंगे नीतीश :

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि विकसित बिहार यहां के लोगों का सपना है. इसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही पूरा कर सकते हैं. वे बिहार को तरक्की की ओर ले जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel