Bihar Train News: बिहार से रोजी रोजगार के लिए अन्य शहरों में जाने वालों के लिए रेलवे ने खुशखबरी दी है. पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर मंडल की तरफ से यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा की गई है. त्योहारी सीजन और फिर बिहार विधानसभा चुनाव के बाद यात्रियों को विभिन्न शहरों में लौटने में किसी तरह की परेशानी न हो इसे ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यह निर्णय लिया है.
समस्तीपुर-उधना
ट्रेन नंबर 09070 समस्तीपुर-उधना 18 नवंबर को 05:00 बजे समस्तीपुर से रवाना होगी. यह ट्रेन मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलीपुत्रा, सतना, जबलपुर व इटारसी होते हुए गुजरात के उधना पहुंच जाएगी. यात्रियों के लिए इस ट्रेन में 3ए, 3ई श्रेणी के कोच की व्यवस्था रहेगी.
रक्सौल-चर्लपल्ली
ट्रेन नंबर 07052 रक्सौल-चर्लपल्ली 18 नवंबर को रक्सौल से 08:30 बजे चलेगी. यह ट्रेन सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, झाझा, जसीडीह, धनबाद व रांची होते हुए चर्लपल्ली पहुंच जाएगी. इस ट्रेन में 2ए, 3ए, स्लीपर व सामान्य कोच की व्यवस्था रहेगी.
रक्सौल-वटवा
ट्रेन नंबर 05561 रक्सौल-वटवा 18 नवंबर को 11:20 बजे रक्सौल स्टेशन से चलेगी. यह ट्रेन सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलीपुत्रा, डीडीयू, सतना, बीना व उज्जैन होते हुए वटवा पहुंच जाएगी. इस ट्रेन में 3ए स्लीपर व सामान्य कोच की व्यवस्था रहेगी.
रक्सौल-हुबली
ट्रेन नंबर 07358 रक्सौल-हुबली 18 नवंबर को 16:55 रक्सौल से हुबली के लिए रवाना होगी. यह ट्रेन बैरगनिया, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलीपुत्रा, डीडीयू, सतना, कटनी व इटारसी होते हुए हुबली पहुंचेगी. इस ट्रेन में 2ए, 3ए, स्लीपर व सामान्य श्रेणी के कोच की व्यवस्था रहेगी.
बिहर की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
रक्सौल-एलटीटी
ट्रेन संख्या 05557 रक्सौल-एलटीटी 18 नवंबर को 19:15 बजे रक्सौल से रवाना होगी. यह ट्रेन बैरगनिया, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलीपुत्रा, डीडीयू, सतना, कटनी व इटारसी होते हुए एलटीटी पहुंच जाएगी. यात्रियों के लिए इस ट्रेन में 2ए, 3ए, स्लीपर व सामान्य कोच की व्यवस्था रहेगी.
इसे भी पढ़ें: सर्दियों में हिल स्टेशन घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो आइए बिहार की इन खूबसूरत वादियों में, नेचुरल ब्यूटी मोह लेगी आपका मन

