ePaper

सर्दियों में हिल स्टेशन घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो आइए बिहार की इन खूबसूरत वादियों में, नेचुरल ब्यूटी मोह लेगी आपका मन

15 Nov, 2025 1:22 pm
विज्ञापन
Plan to visit these hill stations in winter

सांकेतिक तस्वीर

Winter Travel in Bihar: ठंड से मौसम में हिल स्टेशन घूमने का मजा ही कुछ और है. अगर आप भी इस बार हिल स्टेशन घूमने की तैयारी में हैं तो बिहार में ऐसे कई पर्यटन स्थल है, जहां कि प्राकृतिक सुंदरता आपका मन मोह लेगी.

विज्ञापन

Winter Travel in Bihar: जाड़े के मौसम में लोगों को हिल स्टेशन जाना खूब पसंद आता है. अगर आप भी इस सर्दी में अपने परिवार या दोस्तों के साथ ऐसा कुछ प्लान कर रहे हैं तो आपको कहीं अन्य जाने की जरूरत नहीं है. जी हां, बिहार में कई सारे खूबसूरत हिल स्टेशन हैं जहां विंटर वेकेशन का आनंद ले सकते हैं. जाड़े के दिनों में तो इन हिल स्टेशनों की खूबसूरती और बढ़ जाती है. जब आप यहां का टूर करेंगे तो आपको यहां ऊंचे-ऊचे पहाड़, पेड़-पौधे, झरने समेत कई सारे सुंदर नजारे देखने को मिल जाएंगे.

रामशिला हिल

रामशिला हिल बिहार के गया जिले के प्रसिद्ध पहाड़ी स्थलों में शामिल है. फल्गु नदी के तट पर स्थित यह टूरिस्ट प्लेस प्राकृतिक सुंदरता से भरा हुआ है. इस पहाड़ी से जुड़ी एक धार्मिक मान्यता ये है कि भगवान राम ने यहां पिंडदान किया था. यह खूबसूरत स्थान विष्णुपद मंदिर से लगभग 8 किलोमीटर दूर स्थित है. आप अपने परिवार व दोस्तों के साथ यहां घूमने का प्लान बना सकते हैं.

प्राग्बोधि हिल

गया जिले में स्थित प्राग्बोधि हिल जिसे डुंगेश्वरी हिल्स के नाम से भी जाना जाता है. यह एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक और आध्यात्मिक स्थल के रूप में स्थापित है. यहां एक छोटा सा मंदिर और कई प्राचीन स्तूप भी स्थित है. प्राग्बोधि हिल के बारे में ऐसी मान्यता है कि भगवान बुद्ध को ज्ञान प्राप्ति से पहले यह उनकी ध्यान साधना का स्थल था. यहां स्थित मंदिर और स्तूपों में भगवान बुद्ध की कई प्रतिमाएं स्थापित हैं. धुंगेश्वर के नाम से भी इस पहाड़ी को जाना जाता है. बौद्ध धर्म के अनुयायियों के लिए इस स्थान का विशेष महत्व है.

गुरपा हिल

बिहार के गया में स्थित गुरपा हिल की अपनी अलग ही खासियत है. झारखंड सीमा से लगभग 50 किलोमीटर दूर स्थित इस गुरपा हिल को कुक्कुट पद गिरी भी कहा जाता है. इस स्थान से संबंधित एक रोचक बात यह है कि यहां भगवान बुद्ध के अंतिम शिष्य महाकश्यप को निर्वाण मिला था. पहाड़ी पर स्थित गुरु पद मंदिर के बारे में कहा जाता है कि आज भी यहां भगवान विष्णु के पैरों के निशान हैं. यही कारण है कि यह स्थान हिंदू व बौद्ध दोनों धर्म के श्रद्धालुओं के लिए लोकप्रिय है. इस कुक्कुट पद गिरी से प्रकृति के शानदार नजारों का आनंद उठाया जा सकता है. मुख्य रूप से सूर्योदय और सूर्यास्त के समय तो यहां का नजारा देखते ही बनता है.

घोड़ा कटोरा

इसके अलावा बिहार के राजगीर में स्थित घोड़ा कटोरा झील प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है. छोटी पहाड़ियों से घिरे इस झील में आप बोटिंग का भी आनंद ले सकते हैं. झील के बीचों-बीच स्थित भगवान बुद्ध की प्रतिमा इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं. महाभारत काल से संबंध रखने की वजह से इस स्थान की धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व और अधिक बढ़ जाता है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

प्रेतशिला हिल

प्रेतशिला हिल गया जिले में स्थित एक पवित्र पहाड़ी है. यह स्थान पिंडदान और पितृ तर्पण के लिए जाना जाता है. इसे “प्रेत पर्वत” या “प्रेत काल” के नाम से भी जाना जाता है. ऐसी मान्यता है कि यहां पिंडदान करने से पूर्वजों को मोक्ष की प्राप्ति होती है. करीब 400 सीढ़ियां चढ़कर लोग ऊपर ‘प्रेतशिला’ नामक वेदी तक पहुंचते हैं. यहां भगवान ब्रह्मा, विष्णु और शिव की मूर्तियों के अलावा, ब्रह्मा कुंड और भगवान यमराज का मंदिर भी बना हुआ है.  

इसे भी पढ़ें: Bihar Tourism: कहीं पुरानी ईंट की दीवारें तो कहीं खूबसूरत नक्काशी, अपनी बिहार यात्रा में इन 5 किलों को जरूर शामिल करें
 

विज्ञापन
Rani Thakur

लेखक के बारे में

By Rani Thakur

बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें