Bihar Suicide News: समस्तीपुर जिले के बड़ी सांख गांव में शनिवार की शाम एक दर्दनाक घटना ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया. महज 21 वर्षीय खुशबू कुमारी ने पंखे से फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. खुशबू की शादी चार महीने पहले समस्तीपुर के कर्रख गांव निवासी सुजीत कुमार से बड़े धूमधाम से हुई थी.
पति की मौत के बाद अंदर से टूट चुकी थी खुशबू
शादी के कुछ ही समय बाद सुजीत की अचानक बीमारी से मृत्यु हो गई, जिससे खुशबू गहरे सदमे में चली गई थी. मानसिक रूप से वह पूरी तरह टूट चुकी थी. पति की मौत के बाद पिता अर्जुन साह उसे मायके, बड़ी सांख गांव ले आए थे ताकि वह इस आघात से उबर सके. यहां उसका दाखिला फिर से पढ़ाई के लिए करवाया गया था, लेकिन खुशबू अंदर से टूट चुकी थी.
ससुराल पक्ष से फोन पर बात करने के बाद लगाई फांसी
शनिवार को खुशबू ने अपने ससुराल पक्ष से मोबाइल पर बातचीत की. बातचीत के तुरंत बाद वह कमरे में चली गई और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. काफी देर तक बाहर न आने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि खुशबू का शव पंखे से झूल रहा था. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पूरे मामले की पुलिस कर रही जांच
खुशबू की आत्महत्या ने न केवल उसके परिवार, बल्कि पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है. गांव में मातम का माहौल है और हर किसी की जुबान पर एक ही सवाल है. क्या उसकी पीड़ा समय रहते समझी जा सकती थी? पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और परिजनों के बयान दर्ज कर रही है.