16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आकर शिक्षक की मौत, इलेक्शन ड्यूटी से लौट रहे थे घर

Bihar News: इलेक्शन ड्यूटी से घर लौटने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से एक शिक्षक की मौत हो गई. मृतक की पहचान हसनपुर थाना इलाके के शंकरपुर निवासी रामसेवक बैठा (55) के रूप में हुई है. यह हादसा समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड पर हुआ है.

Bihar News: इलेक्शन ड्यूटी से घर लौटते समय ट्रेन की चपेट में आने से एक शिक्षक की मौत हो गई. यह हादसा समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड पर हुआ है. मृतक की पहचान हसनपुर थाना इलाके के शंकरपुर निवासी रामसेवक बैठा (55) के रूप में हुई है. यह हादसा सिंघिया घाट रेलवे स्टेशन के निकट की है.

हसनपुर बड़गांव मिडिल स्कूल में थी पोस्टिंग

जानकारी मिली है कि मृतक की हसनपुर बड़गांव मिडिल स्कूल में पोस्टिंग थी और उनकी चुनावी ड्यूटी मोहिउद्दीन नगर विधानसभा क्षेत्र में दी गई थी. चुनाव के बाद गुरुवार रात वह ईवीएम जमा कराने के बाद अपने एक दोस्त के घर आ रहे थे. सिंघिया घाट रेलवे गुमटी के पास वह बाइक से उतर कर पैदल ही स्टेशन की ओर जा रहे थे.

पीछे से आ रही ट्रेन ने मारी टक्कर

यहां से उन्हें हसनपुर के लिए ट्रेन पकड़ना था. इसी दौरान वह पीछे से आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. चुनावी परिचय पत्र के आधार पर उनकी पहचान कर पुलिस ने परिजनों को इसकी जानकारी दी. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.

जांच में जुटी रेलवे पुलिस

इस मामले में रेलवे पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन से कटकर शिक्षक की मौत हुई है. वह चुनावी ड्यूटी खत्म होने के बाद घर जा रहे थे, इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए. रेलवे पुलिस मामला दर्ज कर इसकी छानबीन में जुट गई है.

पिकअप की टक्कर से 2 मजदूर की मौत

वहीं दूसरी ओर बिहार के बांका जिले के पंजवारा थाना इलाके के धोरैया-पंजवारा मुख्य मार्ग पर सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. इनकी पहचान रामकोल निवासी संतोष यादव और सोनू कुमार यादव के रूप में की गई है. यह घटना गुरुवार देर शाम की है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पंजवारा की ओर जा रहे थे युवक

जानकारी मिली है कि दोनों युवक बाइक से पंजवारा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप वैन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में बाइक कई हिस्सों में टूट कर क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, पिकअप के आगे का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इस गांव में 20 साल बाद हुई वोटिंग, एसपी समेत बारूदी सुरंग में उड़ाए गए थे सात पुलिसकर्मी

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel