21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में कुत्ते और ट्रैक्टर के बाद अब डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर निवास प्रमाण-पत्र का आवेदन, थाना पहुंचा मामला

Bihar News: बिहार में चुनाव आयोग द्वारा जिस निवास प्रमाण पत्र को वैध दस्तावेज माना गया है, धीरे-धीरे अब उसका मजाक बनता जा रहा है. पिछले दिनों डॉग बाबू के नाम पर बना निवास प्रमाण पत्र का मुद्दा अभी ठंढ़ा भी नहीं हुआ कि अब समस्तीपुर के मोहीउद्दीन नगर प्रखंड में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के नाम से निवास प्रमाण पत्र का आवेदन चर्चा का विषय बन गया है.

Bihar News: राज्य में इन दिनों आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने का काम तेजी से चल रहा है. इसी दौरान विभाग को आवासीय प्रमाण पत्र के लिए ट्रैक्टर और कुत्ते के साथ-साथ मशहूर लोगों के नाम से भी फर्जी आवेदन मिल रहे हैं. इस बार विभाग को दुनिया की सबसे ताकतवर शख्सियत के नाम से आवेदन मिला है. जी हां, हम बात कर रहे हैं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की. जानकारी के अनुसार आवेदन पत्र में डोनाल्ड ट्रंप की ही फोटो लगी है. इस आवेदन पर पता समस्तीपुर के हसनपुर गांव का दिया गया है. अब प्रशासन आवेदन करने वाले की तलाश में जुटी है.

मोनालिसा और सीएम नीतीश के नाम भी आया था आवेदन

बता दें कि हाल ही में भोजपुरी एक्स्ट्रेस मोनालिसा के नाम से आवेदन मिला था. इस मामले में एफआईआर भी दर्ज किया गया था. इस मामले के दूसरे ही दिन विभाग को सीएम नीतीश कुमार के नाम से उनका फोटो लगा ऑनलाइन आवेदन मिला. इस आवेदन में पता मुजफ्फरपुर जिले का लिखा हुआ था. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.

समस्तीपुर का है मामला

जानकारी के अनुसार समस्तीपुर के मोहिउद्दीन नगर अंचल के लोक सेवा केंद्र (आरटीपीएस) में यह आवेदन मिला. इस आवेदन में डोनाल्ड ट्रंप का पता ग्राम हसनपुर, वार्ड 13, पोस्ट बाकरपुर, थाना मोहिउद्दीन नगर दिया गया है. आवेदन पत्र पर डोनाल्ड ट्रंप की फोटो, आधार नंबर, बार कोड और पते में बदलाव है. हालांकि राजस्व अधिकारी मोहिउद्दीन नगर ने 4 अगस्त 2025 को ही इस आवेदन को रद्द कर दिया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

बीडीओ और सीओ ने मामले की गंभारता को देखते हुए समस्तीपुर साइबर थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान करने के लिए पत्र लिखा है.

इसे भी पढ़ें: बिहार में 1500 करोड़ से बनेंगे 10 नए कॉम्पैक्ट बायोगैस प्लांट, 50 हजार से अधिक लोगों को मिलगा रोजगार

Rani Thakur
Rani Thakur
बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel