34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहारः समस्तीपुर में अपराधियों का कहर, सीएसपी संचालक को गोली मारकर पांच लाख लूटे…

जख्मी सीएसपी संचालक की पहचान चकमेहसी थाना क्षेत्र के परणा गांव निवासी रामसेवक राय के पुत्र संजीत कुमार राय (44) और कनौजर गांव निवासी रंजीत राय के रूप में की गयी है.

बिहार के समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर चकमेहसी थाना क्षेत्र के चकमेहसी-कनौजर पथ स्थित डंगराहा पुल के निकट सोमवार को अपराधियों ने सीएसपी संचालक को गोली मारकर   पांच लाख रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गये. गंभीर अवस्था में दोनों जख्मी सीएसपी संचालक को पीएचसी में भर्ती कराया गया. वहां से आरंभिक उपचार के बाद दोनों को दरभंगा रेफर कर दिया गया है.

जख्मियों में से एक की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. जख्मी सीएसपी संचालक की पहचान चकमेहसी थाना क्षेत्र के परणा गांव निवासी रामसेवक राय के पुत्र संजीत कुमार राय (44) और कनौजर गांव निवासी रंजीत राय के रूप में की गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रंजीत को पांव में गोली लगी है.  गंभीर संजीत को पेट में चार गोली लगी हुई है. घटना की सूचना पर पुलिस छानबीन में जुटी है.

जानकारी मिली है कि संजीत कुमार राय परणा चौक पर सीएसपी का संचालन करता है. वह करीब दो बजे कल्याणपुर स्थित स्टेट बैंक की शाखा से   पांच  लाख रुपये की निकासी कर अपने साथी रंजीत के साथ बाइक से वापस घर लौट रहा था. बताया जा रहा है कि जैसे ही डंगराहा पुल के पास दोनों सीएसपी संचालक पहुंचे, वहां तीन बाइक पर सवार आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने  चारों ओर से घेर लिया.  हथियार का भय दिखाते हुए बैंक से निकासी की गयी रकम को लूटने का प्रयास करने लगा. इसका विरोध संजीत ने किया. इसी पर एक अपराधी ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इसमें चार गोली संजीत के पेट में जा धंसी. इससे वह जमीन पर गिर गया. इस बीच शोर मचाते हुए उसका साथी रंजीत मौके से भागने का प्रयास करने लगा. अपराधी ने उसे भी गोली मार दी. गोली उसके पांव में जा धंसी. इससे वह भागने में कामयाब नहीं हो सका.

इस बीच अपराधियों ने बैंक से छुड़ाये गये रुपये से भरे बैग को छीन कर हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गये.  फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए जख्मियों को कल्याणपुर पीएचसी भेजा. चिकित्सक ने स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए दोनों को डीएमसीएच रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है कि दरभंगा के किसी निजी क्लीनिक में दोनों जख्मियों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. संजीत की स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है.  पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से परहेज कर रही है.  जख्मी का बयान आने के बाद ही रकम की मुकम्मल जानकारी भी सामने आयेगी. चकमेहसी थानाध्यक्ष चंद्रकिशोर टुडू ने बताया कि घटना हुई है. अपराधियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. जल्द ही पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें