Samastipur News:सिंघिया : प्रखंड के शुम्भा नवटोलिया गांव में सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा सह श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन 201 कुमारी कन्याओं के साथ श्रीकृष्ण-बलराम रथयात्रा सह कलश शोभा यात्रा के शुरू हुआ. शोभा यात्रा रासबिहारी मंदिर से होते हुए बंगरहट्टा, पिपरा, हरदिया, मिल्की होते हुए लगभग 5 किलोमीटर की यात्रा का समापन पुनः श्रीराधा रासबिहारी मंदिर में संपन्न हुआ. इस यात्रा में दूर-दराज के भक्त आये. यात्रा का मुख्य आकर्षण पूरे यात्रा के दौरान हरे कृष्ण महामंत्र का कीर्तन भक्तों का नृत्य और कृष्ण बलराम भव्य रथ पर विराजमान थे. इस दौरान जगह-जगह पर क्षेत्र के लोगों ने भक्तों के स्वागत के लिए कतारबद्ध खड़े होकर अभिनंदन और स्वागत करते हुए पुष्पों की वर्षा कर रहे थे. यात्रा समाप्ति के पश्चात सभी भक्तों के लिए प्रसाद की व्यवस्था मंदिर प्रांगण में गई थी. यात्रा में शामिल भक्त हरे कृष्ण महामंत्र के कीर्तन कर आनंदित महसूस कर रहे थे. पूरा वातावरण भक्तिमय माहौल से गुंजायमान था. कार्यक्रम के मुख्य प्रबंधक जगदीश गोपाल प्रभु ने कहा कि यह मंदिर ऐतिहासिक है. विगत 17 वर्षों से लगातार जन्माष्टमी महोत्सव, मंगल आरती, दर्शन आरती और विभिन्न तरह के धार्मिक आयोजन समय-समय पर होती रहती है. इसमें वृंदावन, अयोध्या और इस्कॉन के भक्त बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं. इसका उद्देश्य समाज के लोगों में भक्ति की भाव को जगाना है. उनके अंदर सेवा का भाव आये यही मुख्य उद्देश्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

