20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Farmer”s Fair in Agricultural University: अनुसंधान प्रसार व कृषि शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे बेहतर कार्य : कुलपति

तीन दिवसीय किसान मेला के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कुलपति डॉ. पीएस पांडेय ने कहा कि विवि के वैज्ञानिक हमेशा बेहतर अनुसंधान के दिशा में प्रयत्नशील हैं.

पूसा : डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय,पूसा स्थित मेला ग्राउंड में तीन दिवसीय किसान मेला के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कुलपति डॉ. पीएस पांडेय ने कहा कि विवि के वैज्ञानिक हमेशा बेहतर अनुसंधान के दिशा में प्रयत्नशील हैं. इसी का नतीजा है कि अनुसंधान प्रसार एवं शिक्षा के क्षेत्र में सतत बेहतर कार्यों का परिणाम किसानों के बीच पहुंच रहा है. तीन दिवसीय किसान मेला किसानों के नाम समर्पित है. इस मेला को किसानों के लिए उपयोगी बनाने की दिशा में नवीनतम तकनीक एवं उन्नतशील बीजों के प्रभेद पर हमेशा अनुसंधान जारी है. किसान मेला को तीन भागों में विभक्त कर प्रथम दिन उद्यानिकी को आकर्षण का केंद्र बनाने का प्रयास किया गया है. दूसरे दिन के मेले में जलवायु अनुकूल कृषि से किसानों को मिलने वाले लाभ पर विशेषरूप से फोकस किया जाना है. तीसरे एवं अंतिम दिन जीविका दीदियों के माध्यम से इंटरप्रेन्योरशिप पर संगोष्ठी आदि की समुचित व्यवस्था की गई है. भारत को विकसित बनाने में कृषि का महत्वपूर्ण स्थान है. किसानों को नई-नई तकनीकों से कृषि के क्षेत्र में दक्ष बनाने का भी कार्य किया जा रहा है. विवि के प्राध्यापकों एवं कर्मियों के सकारात्मक सहयोग से कृषि के क्षेत्र में अमूलचूल परिवर्तन देखा जा रहा है. जलवायु अनुकूल कृषि को धरातल पर लागू कर किसान को बेहतर लाभ दिलाने का प्रयास किया जा रहा है. कृषि के क्षेत्र में डिजिटलाइजेशन की महत्वपूर्ण भूमिका है. आने वाले समय में किसानों का खेत एक फैक्ट्री के रूप में क्रियाशील होने के लिए तत्पर है. संचालन वैज्ञानिक डॉ. कुमारी अंजनी ने किया. धन्यवाद ज्ञापन वैज्ञानिक डॉ. विनिता सतपथी ने किया. मौके पर अधिष्ठाता, निदेशक एवं वैज्ञानिक सहित कर्मचारीगण मौजूद थे.

किसान मेले में शिवशक्ति एग्रीटेक लिमिटेड ने किया किसानों को जागरूक

पूसा : डॉ.राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कृषि मेले में शिव शक्ति एग्री टेक लिमिटेड ने भाग लिया. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में किसानों को जागरूक करते हुए डिविजनल सर्विस मैनेजर सुजीत कुमार सिंह ने किसानों को मृदा संरक्षण के साथ कार्बनिक खेती के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में किसानों को अपनी आय बढ़ाने के लिए परंपरागत खेती से हटकर वाणिज्यिक खेती को अपनाना होगा. इस दिशा में कंपनी के उत्पाद टिशु कल्चर सागवान एवं महोगनी को लगाकर किसान अपनी आय बढ़ा सकते हैं. वहीं मेले में आए किसानों को कंपनी की ओर से शॉल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर कंपनी के कृषि अधिकारी अभय रंजन जयप्रकाश तिवारी, रितेश कुमार, सिंह मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel