Samastipur News:हसनपुर : प्रखंड के सभागार में एनीमिया की पहचान व रोकथाम को लेकर उन्मुखीकरण कार्यशाला हुई. अध्यक्षता बीडीओ मनोज कुमार ने की. आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम अंतर्गत स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा एवं समग्र विकास से जुड़े चालीस संकेतकों पर चर्चा की गई. इसमें मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य,एनीमिया, एएनसी कवरेज, हीमोग्लोबिन जांच, पोषण संकेतकों की वर्तमान प्रगति एवं कमियों पर चर्चा कर उसे सुधार लाने का निर्देश दिया गया. गर्भवती महिलाओं में एनीमिया की वर्तमान स्थिति, इसके कारण, लक्षण, वर्गीकरण व मातृ एवं नवजात स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में भी बताया गया. एनीमिया की पहचान और उपचार से संबंधित चर्चा हुई. साथही इसमें प्रयोग में लाई जाने वाली दवाइयां के बारे में बताया गया. सीएचओ व एलएस को निर्देश दिया गया कि भीएचएसएनडी सत्रों के माध्यम से समुदाय स्तर पर एनीमिया की स्क्रीनिंग, परामर्श एवं फालोअप को और अधिक प्रभावी बनायें. जीविका एवं शिक्षा विभाग के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर कार्य करें. मौके पर जिला प्रबंधक आदित्य कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार, अंजय कुमार, आयुषी प्रिया, चंदन कुमार सिंह, गणेश कुमार, अनिल कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

