Samastipur News:समस्तीपुर : 025 63/64 बरौनी नई दिल्ली बरौनी क्लोन एक्सप्रेस के समस्तीपुर जंक्शन पर ठहराव नहीं है. इसके लिए कई बार कागजी पहल शुरू की गई है. इस बाबत विगत दिनों जनप्रतिनिधियों ने इस ट्रेन के समस्तीपुर जंक्शन पर ठहराव की मांग की थी. इसके बाद समस्तीपुर जंक्शन के वाणिज्य विभाग से ट्रेन के ठहराव को लेकर मंतव्य लिया गया है. इसके लिए समस्तीपुर जंक्शन पर इस ट्रेन के ठहराव के बाद टिकटों की बिक्री की क्या स्थिति होगी यह भी जानकारी मांगी गई थी. इसके अलावा नई दिल्ली के रूट वाली ट्रेनों के समस्तीपुर जंक्शन पर ठहराव की स्थिति की जानकारी भी ली गई है. जिसके बाद जंक्शन की ओर से इस बाबत रिपोर्ट भेजा गया है. मगर अब तक ठहराव नहीं मिल पाया है. 02563/64 बरौनी नई दिल्ली क्लोन एक्स्प्रेस पहले सहरसा से नई दिल्ली के बीच रवाना होती थी. हालांकि जुलाई से यह ट्रेन बरौनी से नई दिल्ली के बीच चलने लगी थी. इस ट्रेन को लेकर काफी दिनों से समस्तीपुर जंक्शन पर ठहराव की मांग की जा रही थी. स्थानीय यात्रियों के अलावा विभिन्न माध्यमों से भी समस्तीपुर जंक्शन पर ट्रेन के ठहराव की डिमांड थी. बताते चलें कि बरौनी से खुलने के बाद यह ट्रेन समस्तीपुर से थ्रू आउट रवाना होती है. वह सीधे यह मुजफ्फरपुर रूकती है. इसके बाद छपरा होते हुए सात स्टॉपेज से यह ट्रेन नई दिल्ली पहुंचती है. नई दिल्ली से आने वाली ट्रेन दिन 2/ 2:15 के बीच में समस्तीपुर जंक्शन आती है. ऐसे में वैशाली एक्सप्रेस से पहले इस ट्रेन की समस्तीपुर जंक्शन पर ठहराव की मांग लगातार की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है