23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Murder in Samastipur:विभूतिपुर में ऑटो चालक की गला दबाकर हत्या

थाना क्षेत्र के महम्मदपुर सकडा पंचायत में एक ऑटो चालक की गला दबाकर हत्या कर दी गयी. मृतक गांव का ही 40 वर्षीय अनिल दास बताया गया है.

Murder in Samastipur:विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के महम्मदपुर सकडा पंचायत में एक ऑटो चालक की गला दबाकर हत्या कर दी गयी. मृतक गांव का ही 40 वर्षीय अनिल दास बताया गया है. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. बताया जाता है कि मृतक गांव में ऑटो चला अपने परिवार की परवरिश करता था. मंगलवार की रात वह अपने घर से दुग्ध सेंटर के लिए निकला था. रातभर परिजन उसके नहीं लौटने से परेशान थे. इस बीच बुधवार की सुबह मिश्रौलिया स्थित चौर में एक मछलीपालन करने वाले के झोपड़ी के निकट एक शव पाने की चर्चा हुई तो परिजनों के द्वारा उसकी शिनाख्त अनिल के रूप में हुई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर लिया. अनिल के शव मिलते ही गांव में कोहराम मच गया.

मिश्रौलिया चौर में शव मिलते ही गांव में मचा कोहराम

परिजन उसकी हत्या किये जाने की बात कर रहे थे. मृतक के गले पर निशान परिजनों के आरोप को पुष्टि करते दिख रहा है. घटना को लेकर जितनी मुंह उतनी बातें की जा रही है. एसडीपीओ रोसड़ा सोनल कुमारी भी घटनास्थल पहुंच विभिन्न विन्दुओं पर जांच कर स्थानीय पुलिस को आवश्यक निर्देश दिये. एसडीपीओ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष आनन्द कुमार कश्यप ने बताया कि परिजनों के आवेदन की प्रतीक्षा पुलिस को है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel