Samastipur News:विभूतिपुर :
थाना क्षेत्र के कल्याणपुर दक्षिण पंचायत में बुधवार आधी रात अपराधियों ने मानवता की सारी हदें पार कर दी. वार्ड संख्या 4 में 5-6 नकाबपोश बदमाशों ने एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला इन्दुला देवी के घर में घुसकर न केवल लूटपाट की, बल्कि उनकी बेरहमी से हत्या करने की कोशिश भी की. थानाध्यक्ष को दिये गये आवेदन में पीड़िताने बताया है कि अपराधी छत के रास्ते घर में दाखिल हुए. सोते समय उन्हें बिस्तर से नीचे पटक दिया. जब महिला ने शोर मचाने की कोशिश की तो बदमाशों ने उनका गला दबाया. खुद को बचाने के लिए महिला ने एक बदमाश के हाथ पर काटा. जिससे आक्रोशित होकर अपराधियों ने उनका गलफर (मुंह) चीर दिया. अपराधी आपस में कह रहे थे इसे जान से मार दो. यह हमें पहचान लेगी. अपराधी महिला के कान की बाली, सोने की चेन व मोबाइल लूटकर पिछले दरवाजे से फरार हो गये.– गहने व मोबाइल लूटकर बदमाश फरार, थानाध्यक्ष से कार्रवाई की मांग
पीड़िता ने गांव के ही कुख्यात संजू बाबा पर साजिश रचने का आरोप लगाया है जो पहले भी लूट के मामले में जेल जा चुका है. ग्रामीणों के अनुसार, घर के पीछे स्थित बांसवारी अपराधियों का सुरक्षित अड्डा बना हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही देर रात 2 बजे डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची. घायल बुजुर्ग का प्राथमिक उपचार कराया गया है. परिजनों ने पुलिस को संदिग्धों के मोबाइल नंबर व अन्य साक्ष्य सौंप दिये हैं. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

