मोरवा . प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली वरुणा पुल के समीप एनएच 322 पर गुरुवार को एक लूटपाट की घटना को अंजाम देने की कोशिश की गई. बताया जाता है कि मीटिंग से लौट रहे समस्तीपुर के पोस्टल इंस्पेक्टर मृत्युंजय कुमार की गाड़ी की चाबी छीनते हुए बदमाशों ने लूटपाट करने का प्रयास किया, लेकिन लोगों की भीड़ जुट जाने के कारण वह अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाये. घटना के बाद पोस्टलकर्मी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. घटना के बारे में बताया जाता है कि मृत्युंजय कुमार हलई बाजार में एक मीटिंग कर लौट रहे थे. इसी क्रम में वरुणा पुल के समीप बाइक पर सवार तीन की संख्या में गमछा से मुंह बांधे बदमाशों ने ओवरटेक कर गाड़ी रुकवायी. गाड़ी की चाबी छीनते हुए लूटपाट करना चाहा, लेकिन अगल-बगल में लोगों की भीड़ जुटते देख वह वापस वहां से भाग खड़ा हुए. घटना की बाबत पोस्टलकर्मी के द्वारा बताया गया कि गाड़ी की चाबी के अलावा उनके साथ और कोई लूटपाट नहीं की गई है. हालांकि बाइक सवार बदमाशों के पास पिस्तौल भी था. वह लूट की नीयत से ही उनका पीछा किया था. पीड़ित पोस्टल कर्मी ने पुलिस को बताया कि अभय कुमार और रोशन कुमार पोद्दार के खिलाफ तीन लाख साठ हजार के विभागीय गबन के मामले में उनके द्वारा मुसरीघरारी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. इससे पहले भी उन पर हमला हो चुका है. विभागीय कार्य से वे हलई बाजार पहुंचे थे. वहां से लौटने के क्रम में यह घटना घटी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर डायल 112 की टीम पहुंची. पूरे मामले की पड़ताल शुरू की. इधर, पीड़ित पोस्टल कर्मी के द्वारा सरायरंजन पुलिस से न्याय की गुहार लगाई गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

