मोहिउद्दीननगर . प्रखंड में छह नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को वोटिंग के दौरान तकनीकी समस्याओं को लेकर दूर करने के लिए स्थानीय प्रशासन की तत्परता दिख रही है. वहीं मतदान प्रतिशतता बढ़ाने की हर संभव कोशिश की जा रही है. सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ डॉ. नवकंज कुमार ने गुरुवार बताया कि प्रखंड के सभी बूथों पर सहायक बीएलओ की प्रतिनियुक्ति की प्रक्रिया जारी है. सहायक बीएलओ के रूप में प्रखंड के स्कूलों में अध्यापनरत शिक्षकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. यदि किसी बीएलओ को चुनाव के दौरान पीठासीन अधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्ति की जाती है तो उनके स्थान पर सहायक बीएलओ मतदान के दिन बीएलओ के सभी कार्यों का निष्पादन करेंगे. साथ ही इसीनेट एप का उपयोग संबंधित बीएलओ से प्राप्त ओटीपी के के आधार पर करेंगे. सहायक बीएलओ अल्फाबेटिकल वोटर लिस्ट व अवशेष वोटर पर्ची के साथ बूथों पर मतदान के दिन मौजूद रहेंगे. इसे लेकर सहायक बीएलओ को प्रशिक्षित करने की प्रक्रिया शुरू की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

