Samastipur News: हसनपुर : अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के 91वें स्थापना दिवस पर बिहार प्रदेश मारवाड़ी सम्मेलन हसनपुर रोड शाखा का चुनाव हुआ. क्षेत्रीय उपाध्यक्ष उत्तर क्षेत्र कृष्ण कुमार लखोटिया, मनोनीत चुनाव पदाधिकारी अनिल कुमार ड्रोलिया एवं समाज की अन्य लोगों की मौजूदगी में पूरी प्रक्रिया संपन्न हुई. सत्र 2026-2028 के लिए अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष का चुनाव आपसी सहमति से निर्विरोध संपन्न कराया गया. इसमें अशोक कुमार अग्रवाल को अध्यक्ष, विकास कुमार चांद को सचिव व विकास कुमार अग्रवाल को कोषाध्यक्ष सर्वसम्मति से चुना गया. बता दें कि अशोक कुमार अग्रवाल लगातार चौथी बार मारवाड़ी सम्मेलन हसनपुर शाखा के अध्यक्ष चुने गये. चौथी बार अध्यक्ष पद पर चुने जाने पर श्री अग्रवाल ने बताया कि मारवाड़ी सम्मेलन का उद्देश्य असहाय लोगों को मदद व सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों को करना होता है. जिसमें उनके द्वारा हर संभव प्रयास किया जाता है कि सम्मेलन के उद्देश्य को धरातल पर शत प्रतिशत उतारें. लोगों ने बताया कि अशोक अग्रवाल सामाजिक सरोकार की जुड़े कार्यों में अपनी सहभागिता देते हैं. कमल गोयल, अनिल ड्रोलिया, विकास बड़बड़िया, विकास चांद, पूर्व मुखिया राजीव कुमार सिंह उर्फ पिंकू सिंह, रामाशीष यादव, आनंद सिंह, संजय सीतांशु, संदीप पाटिल, प्रेमलाल यादव, गौरीशंकर कानोड़िया, अमित छापरिया, नीरज बराबरिया, आलोक बड़बड़िया, नीरज अग्रवाल, फूलेन पासवान आदि ने बधाई दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

