Samastipur News: हसनपुर : बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ के बैनर तले 20 मई से हसनपुर प्रखंड के आशा कार्यकर्ता संघ के अध्यक्ष रीना देवी की अगुवाई में हड़ताल पर हैं. तीसरे दिन आशा ने टीकाकरण कार्य को बाधित किया. ओपीडी के गेट पर बैठकर ओपीडी के कार्यों को बाधित किया. आशा कार्यकर्ता अपने मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए मानदेय वृद्धि सहित कई मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. संघ के अध्यक्ष रीना देवी बताया कि हड़ताल 24 मई तक रहेगा. इसके बाद संघ के निर्णय के बाद अगली रणनीति बनाई जायेगी. मौके पर आशा देवी, नीरज रानी, शोभा देवी, बबिता सिन्हा, सावित्री देवी, पार्वती देवी, सुनीता देवी आदि थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है