Samastipur News:समस्तीपुर : आरपीएफ की सीआईबी टीम ने स्थानीय जंक्शन से युवक को मोबाइल करते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार इंस्पेक्टर अविनाश क्रोशिया, उप निरीक्षक पीके चौधरी व श्याम सुंदर कुमार के नेतृत्व में सीआईबी टीम जांच कर रही थी. इस दौरान एक मोबाइल की चोरी करते हुए युवक को पकड़ा गया. जिसकी पहचान नीतीश कुमार के रुप में बतायी गयी है. वह बखरी का रहने वाला बताया गया है. उसके पास से एक मोबाइल व आधा ब्लेड का टुकड़ा मिला. पूछताछ में बताया कि लगातार मोबाइल चोरी करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

