Samastipur News:मोरवा : हलई थाना क्षेत्र के चकलालशाही चौक पर करीब एक सप्ताह पहले हुए भीषण मारपीट की घटना में आरोपित शंकर साह के बेटे सुजीत कुमार साह को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है. बताया जाता है कि जमीनी विवाद के एक मामले में दोनों पक्ष की ओर से जमकर तोड़फोड़ एवं मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था. रंगदारी का भी जिक्र प्राथमिकी में किया गया था. इस घटना में दोनों ही पक्ष के लोगों के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. जिसमें 16 लोगों को नामजद किया गया था. चकलालशाही चौक के दुकानदार गुड्डू राय की दुकान पर हुई मारपीट एवं तोड़फोड़ की घटना की बाबत मामले के अनुसंधानकर्ता संजय कुमार सिंह के द्वारा आरोपी युवक को गिरफ्तार करते हुए मंगलवार को जेल भेज दिया गया. पुलिस का कहना है कि इस मामले में अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है. दूसरी ओर हलई थाना की पुलिस ने पुराने मामले के दो वारंटी को गिरफ्तार करते हुए मंगलवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया. जहां से उसे जेल भेजा गया. थानाध्यक्ष शैलेश कुमार के अनुसार थाना क्षेत्र के मरीचा गांव से पप्पू दास एवं पटोरी प्रखंड क्षेत्र के दरबा पंचायत से अरविंद कुमार को गिरफ्तार किया गया है. दोनों पर मारपीट का मामला दर्ज है. पुलिस के द्वारा कई बार छानबीन किये जाने के बावजूद उसने सरेंडर नहीं किया. बताया जाता है कि कोर्ट से निर्गत आदेश के अनुसार दोनों को गिरफ्तार करते हुए पटोरी अनुमंडलीय न्यायालय में कार्रवाई के लिए प्रस्तुत किया गया. जहां से उसे समस्तीपुर जेल भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष के अनुसार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वारंटियों एवं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है. मौके पर बताया गया कि कई अन्य वारंटी की धर-पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. शीघ्र ही उसकी गिरफ्तारी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

