Samastipur news:समस्तीपुर : सहरसा से चलने वाली नई अमृत भारत ट्रेन को समस्तीपुर के रास्ते चलाने को लेकर डिमांड की है. इस बावत राज्यसभा सांसद संजय झा ने रेल मंत्री से इस ट्रेन को झंझारपुर-दरभंगा होते हुए समस्तीपुर के रूट से चलने की डिमांड की. जिससे इस रूट पर ट्रेन से यात्रियों को लाभ मिले. इसके अलावा उन्होंने लोकहा बाजार झंझारपुर दरभंगा होते हुए लोकमान्य तिलक टर्मिनल के बीच और नई दिल्ली तक इस रूट पर एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की भी डिमांड की है. इसके अलावा जयनगर को मेगा कोचिंग टर्मिनल के रूप में विकसित करने को कहा है. जिससे क्षेत्र के लोगों को लाभ मिले. इसके अलावा सीतामढ़ी अयोध्या के बीच जनकपुर से लेकर दिल्ली तक नई ट्रेन चलाने की भी डिमांड की है. विगत 10 अप्रैल को इस बाबत उन्होंने पत्र लिखा है. वहीं बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन को विस्तार देते हुए इसे झंझारपुर के रास्ते लोकहा बाजार तक इसे चलाने की डिमांड की है जिससे इस ट्रेन से अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है