Samastipur News:ताजपुर : थाना क्षेत्र के रामापुर महेशपुर वार्ड पांच निवासी महेंद्र राय के पौत्र, प्रदीप राय व पिंकी देवी के पुत्र अमन कुमार ने गोरखा राइफल्स में लेफ्टिनेंट बन कर क्षेत्र को गौरवान्वित किया है. यह कहानी है एक साधारण बेटे की असाधारण उड़ान से अफसर बनने की. कोई सपना छोटा या बड़ा नहीं होता. बस सच्चे इरादों और मेहनत की उड़ान का इंतजार करता है. उसने बचपन से ही वर्दी का सपना अपनी आंखों में पाला था. क्योंकि उसने अपने पिता को फौज की वर्दी में देखा था. आर्मी में एक सूबेदार पिता के बेटे ने ठान लिया था कि वह एक दिन आर्मी में अधिकारी बनेगा. लेफ्टिनेंट अमन कुमार मूल रूप से रामापुर महेशपुर के रहने वाले हैं. अपनी प्राथमिक शिक्षा दानापुर से की. आईआईआईटी भुवनेश्वर से बीटेक पूरा किया. तकनीकी क्षेत्र में भी उसका एक सुनहरा कैरियर बन सकता था. लेकिन उन्होंने मिनिस्ट्री ऑफ कम्युनिकेशन में रिसर्च एसोसिएट के रूप में भी काम किया. जहाँ उसका भविष्य सुरक्षित और सुविधाजनक था. पर यह युवा केवल अपने लिए नहीं जीना चाहता था. उसके सीने में एक बड़ा सपना था. वह चाहता था कि उसका भारत न केवल प्रगति की राह पर तेज़ी से आगे बढ़े, बल्कि हर चुनौती का डटकर सामना करे. विधायक रणविजय साहू, पूर्व विधायक विद्यासागर सिंह निषाद, लोजपा प्रदेश उपाध्यक्ष अभय कुमार सिंह, हम पार्टी के नेता बिरजेन्दू कुमार उर्फ बीके सिंह, प्रमुख सान्या नेहा, पीएल यादव, गौरव कुमार शर्मा बबलू, समाजसेवी सतीश कुमार, पूर्व प्रमुख सुरेश राय, मुखिया राजीव कुमार, पूर्व मुखिया विनोद राय, जिला परिषद रामप्रीत पासवान आदि ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

