32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samastipur News:खेल से छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास : कुलसचिव

डा राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय स्थित विद्यापति सभागार में चल रहे जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट के तत्वाधान में बिहार के परिप्रेक्ष्य में शारीरिक शिक्षा एवं खेल में नए दृष्टिकोण एवं पहल पर तीन दिवसीय कार्यशाला का सम्पन्न हुआ.

पूसा : डा राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय स्थित विद्यापति सभागार में चल रहे जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट के तत्वाधान में बिहार के परिप्रेक्ष्य में शारीरिक शिक्षा एवं खेल में नए दृष्टिकोण एवं पहल पर तीन दिवसीय कार्यशाला का सम्पन्न हुआ. अध्यक्षता करते हुए विवि के कुलसचिव डा मृत्यंजय कुमार ने कहा कि किसी भी खेल से छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास होता है. खेलों का अस्तित्व इस तरह के आयोजन से जमीनी स्तर पर फलित होगा. शारीरिक शिक्षा शिक्षकों के निर्माण से ही स्कूली छात्रों का शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास सम्भव हो पाता है. राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के तत्वावधान में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के माध्यम से फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया (पेफी) के सहयोग से कार्यशाला आयोजित की गई थी. डायट पूसा की प्राचार्या डॉ. आकांक्षा कुमारी एवं प्रभारी प्राचार्य सह वरीय व्याख्याता अनिल कुमार सिंह, संयोग कुमार प्रेमी, सुरेश कुमार, मो. रिजवान अंसारी आदि उपस्थित थे. प्राचार्य डॉ. आकांक्षा ने कहा आज की शिक्षा पद्धति में खेल आधारित अधिगम को बढ़ावा देने हेतु इस तरह के आयोजन मिल का पत्थर साबित होंगे. इससे पूर्व आयोजन सचिव कुमार आदित्य ने अतिथियों का स्वागत करते हुए 3 दिवसीय कार्यशाला के उपलब्धियों का सार प्रस्तुत किया. अंत में सभी प्रतिभागी शारीरिक शिक्षा शिक्षकों को अतिथियों द्वारा प्रमाणपत्र वितरण किया गया. मौके पर साधन सेवी के रूप में डब्लू कुमार, व्याख्याता डायट बांका, नीरज कश्यप व्याख्याता डायट सीतामढ़ी, अमित सौरभ डायट पटना ने आज के सत्र का संचालन किया. यशवंत कुमार शर्मा ने कार्यक्रम का अंत राष्ट्रगान के साथ किया. शिक्षक प्रमोद कुमार ठाकुर, चितरंजन प्रसाद राय, ज्योति कुमारी के अलावा डायट के प्रशिक्षु छात्रों में अंजलि, अन्नू, प्रीति रानी, ब्यूटी, सृष्टि, कामिनी, वैष्णवी कुमारी, ज्योति, काजल, आरती, कहकशां, स्नेहिल प्रवीण, अजय कुमार, सचिन कुमार शर्मा, मनीष कुमार, जय कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें