Samastipur News:समस्तीपुर : समस्तीपुर-हसनपुर रोड होकर जल्द ही एक और नई अमृत भारत ट्रेन यात्रियों को मिल सकती है. रेलवे नई अमृत भारत ट्रेन देने जा रहा है. जिसका प्रस्तावित रूट समस्तीपुर जंक्शन होकर. फिलहाल इस प्रस्तावना पर रेलवे की विधिवत घोषणा होना बाकी है. अगर प्रस्तावित रूट ठीक रहा था तो जल्द ही एक दो सप्ताह में लोगों को नई ट्रेन यहां से गुजरने की उम्मीद है. रेलवे अलीपुरद्वार से पनवेल के बीच नई अमृत भारत ट्रेन चलाने जा रहा है. इसमें इस रूट को शामिल किया गया है. प्रस्तावित रूट में ट्रेन का ठहराव कटिहार, खगड़िया, हसनपुर रोड, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, पाटलिपुत्र होते हुए है. 11031 ट्रेन संख्या के साथ पनवेल से हर सोमवार को 11.50 में खुलेगी. यह कटिहार सुबह 3.20 में पहुंचेगी. 11032 ट्रेन संख्या के साथ अलीपुरद्वार से हर गुरुवार को 4.45 बजे रवाना होगी. यह कटिहार 13 बजे पहुंचेगी. पनवेल यह ट्रेन हर शनिवार को 5.30 में आयेगी. नई अमृत भारत ट्रेन 22 कोच की होगी. इसमें पानी की व्यवस्था भुसावल, इटारसी, जबलपुर, डीडीयू, समस्तीपुर, कटिहार व न्यू जलपाईगुड़ी है. ऐसे में समस्तीपुर में पानी की व्यवस्था होने के कारण यह ट्रेन समस्तीपुर में रुकना तय है. बताते चलें कि आगामी 17 जनवरी को बंगाल से कई ट्रेनों का उद्घाटन संभावित है. ऐसे में इसे भी जगह मिलने की संभावना है. इस स्थिति में हसनपुर रोड होते हुए यह दूसरी अमृत भारत ट्रेन होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

