Samastipur News:समस्तीपुर : उमावि बहदुरा, उजियारपुर का संरचना से लेकर उत्कृष्टता प्रदान करने में एचएम अजय कुमार की भूमिका पीढ़ी दर पीढ़ी के लिए सदैव अनुकरणीय रहेगा. वर्त्तमान एचएम मूल्यवान शैक्षिक परंपरा के औपचारिक स्तंभ के रूप सदैव याद किये जाते रहेंगे. यह बातें मुख्य अतिथि प्रमण्डल सचिव समीर अभिषेक ने एचएम अजय कुमार के विदाई सह सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कही. सम्मान समारोह का आयोजन विद्यालय प्रांगण में दीप प्रज्ज्वलन के साथ प्रारम्भ किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना,वेदोच्चारण और स्वागत गान के साथ किया गया. अध्यक्षता डॉ बालो यादव व संचालन प्रमण्डल उपाध्यक्ष रणजीत कुमार ने की. कार्यक्रम में प्रभारी एचएम मनोज भारती ने सेवानिवृत एचएम अजय कुमार को अंग-वस्त्रम, पाग चादर, प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया. अतिथि जिला सचिव दरभंगा श्रवण कुमार चौधरी ने एचएम के कार्यकाल की सराहना करते हुए संघीय सार्वजनिक जीवन में फिर से नेतृत्व करने की बात की. मूल्यांकन परिषद के पूर्व अध्यक्ष शाह जफर इमाम ने समाज में शिक्षक की आवश्यकता एवम इस प्रखंड के लिए उवि बहदुरा के एचएम पद पर रहते हुए किये गये प्रबंधन की सराहना करते हुए शिक्षकों को इससे सिख लेने की आवश्यकता पर बल दिया. इस अवसर पर दर्जनों संघीय पदधारक, पदाधिकारी एवम गणमान्य व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया. आयोजित कार्यक्रम को सत्येंद्र कुमार सिंह, अरविंद कुमार दास, निलय कुमार, नमिष कुमार चौधरी, रविन्द्र कुमार ठाकुर, उमेश सहनी, धीरज कुमार, संजय प्रसाद, नदीम खान, मनोज कुमार मंगलम, शफी उल्लाह मसीह, अमित भूषण, जितेंद्र प्रसाद, अजय झा, चंद्रशेखर प्रसाद, अशोक कुमार, कोमल सिंह, पूनम कुमारी सहित दर्जनों वक्ताओं ने संबोधित किया. समारोह के अंत मे धन्यवाद ज्ञापन कुमार शुभम ने व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

