Samastipur News:हसनपुर : विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन इसकी सफलता को लेकर चुस्त है. प्रखंड के विभिन्न कोषांगों में कार्यरत कर्मी कार्यों को पूरा करने में लोग लगे हैं. चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण इसके लिए स्थानीय प्रशासन अर्द्धसैनिक बलों के सहयोग से सुरक्षा व्यवस्था व लोगों को भयमुक्त माहौल में मतदान कराने के लिए कार्यक्रम भी चला रहे हैं. मतदान प्रतिशत बढ़े इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न हो इसके लिए प्रखंड के क्षेत्र के वैसे छह जगहों पर जहां दूसरे जिलों के संपर्क अथवा दूसरे प्रखंड से सीमा सटती है वहां सीमा सील कर सघन जांच अभियान भी चलाया जा रहा है. बता दें कि प्रखंड के रामपुर सीमा, गढ़पुरा, मौजी सीमा, डुमरा चौक, नयानगर, सिहमा चौक, मेदो चौक व दुधपुरा में स्थानीय प्रशासन के तैनात कर्मी व अर्द्धसैनिक बल पथ से गुजरने वाले वाहनों की सघन जांच कर रहे हैं. बता दें कि हसनपुर विधानसभा में 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

