15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:पंचायत समिति की बैठक में पारित हुई कार्य योजना

प्रखंड पंचायत समिति की बैठक गुरुवार को पंचायत समिति भवन में हुई. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी ने की.

Samastipur News:विभूतिपुर : प्रखंड पंचायत समिति की बैठक गुरुवार को पंचायत समिति भवन में हुई. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी ने की. इसमें विभिन्न विभागों की समीक्षा की गयी. सदस्यों ने वित्तीय वर्ष 2026-27 की कार्य योजना को पारित किया. स्थानीय विधायक अजय कुमार ने सदस्यों से प्रखंड में भ्रष्टाचार रोकने की मुहिम में शामिल होने की अपील की. विधायक ने पंचायत समिति की बैठक में लिये गये निर्णय को क्षेत्र के विकास के लिए सहायक बताया. सहकारिता विभाग द्वारा धान की खरीदारी पर बीसीओ की रिपोर्ट पर आपत्ति दर्ज की गयी. सदस्यों का कहना था कि प्रखंड क्षेत्र में किसानों का नहीं व्यापारियों की धान की खरीदारी की जा रही है. कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान सदस्यों ने बीएओ के संबोधन को लेकर विरोध जताया. बीएओ ने अपने संबोधन में कह दिया कि इस तरह की बैठक का कोई मूल्य है क्या. इसी बात पर सदस्य लोग भड़क गये. सदन का माहौल गर्म होते देख प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने अपनी बात को लेकर माफी मांगी. इसके बाद सदन शांत हुआ. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की समीक्षा के दौरान सदस्यों ने भूगर्भ जल में हो रहे ह्रास पर चिंता व्यक्त करते हुए नल- जल पानी के बर्बादी को रोकने का निर्देश दिया. संबोधित करते हुए बीडीओ सुनील कुमार ने कहा कि सदस्यों के द्वारा जिन-जिन समस्याओं काे चिन्हित किया गया है उसे वह लिखित रूप से प्रखंड कार्यालय को उपलब्ध करायें ताकि संबोधित विभाग से संपर्क कर समाधान की दिशा में पहल की जा सके. मौके पर उप प्रमुख सुजीत कुमार चौधरी ने प्रखंड में आंगनबाड़ी केंद्र संचालन में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच कमेटी बनाकर कराने का प्रस्ताव रखा. जिसे पारित किया गया. मुखिया संघ के अध्यक्ष रंजीत कुमार महतो, चंद्रमणि प्रसाद सिंह, मनोज कुमार यादव, भोलेशंकर दास, पंसस निरंजन कुमार मुकेश, मिथिलेश सिंह, डॉ लालबाबू पंडित, पूर्व प्रमुख कृष्णा देवी, अंजली कुमारी, बबीना देवी, शोभा देवी, दीपक कुमार साह, प्रदीप कुमार आदि थे. प्रशासनिक अधिकारियों में सीओ रणधीर कुमार रमन, बीइओ मनोज कुमार मिश्रा, बीएओ धीरज कुमार, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ धीरज कुमार, आरओ कैलाश मंडल आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel