मोरवा . करीब 20 वर्षों तक राजनीति में सक्रिय रहने वाले लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष अभय कुमार सिंह को एक बार फिर पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया. इससे आहत होकर वे फूट-फूट कर रो पड़े. इस आशय का वीडियो वायरल हो रहा है. गुरुवार की सुबह लोग बनबीरा पंचायत स्थित श्री सिंह के दरवाजे पर पहुंचे. उन्हें चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित किया. मौके श्री सिंह ने 17 अक्टूबर को नामांकन करने का फैसला किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

