Samastipur News: विद्यापतिनगर : थाना क्षेत्र के हरपुर बोचहा गांव में सोमवार की रात्रि पूर्व के विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में उलझ गये. इसमें एक पक्ष ने घर में घुसकर दूसरे पक्ष के युवक को लोहे के रॉड से पीट कर जख्मी कर दिया. जख्मी युवक उक्त गांव के स्व. अंजनी सिंह के पुत्र प्रकाश कुमार ने आरोपी पक्ष पर प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है. जख्मी का इलाज स्थानीय पीएचसी में किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

