Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के एनएच-122 बी के कचहरी गाछी के पास अनियंत्रित ट्रक शुक्रवार की अहले सुबह हार्डवेयर दुकान में जा घुसा. जिससे दुकान क्षतिग्रस्त हो गई. इस घटना में उपचालक बुरी तरह से घायल हो गया. जिसकी पहचान शिवचरण राम के पुत्र अविनाश कुमार के रूप में की गई. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी उपचालक को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.
बच गई जान! ट्रैक्टर की टक्कर से बचने के लिए ड्राइवर ने दुकान में घुसा दिया ट्रक.
घटना स्थल पर पहुंच कर पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया. स्थानीय लोगों ने बताया बोल्डर लदे ट्रक घने धुंध व कोहरे के बीच पश्चिम दिशा की ओर तेजी से जा रहा था. दूसरी दिशा आ रहे ट्रैक्टर की टक्कर से बचने के लिए चालक अनियंत्रित हो गया और हार्डवेयर की दुकान में ट्रक जा घुसा. इस क्रम में दुकान क्षतिग्रस्त हो गई व रखे सामान बिखर गये.
अहले सुबह जोरदार धमाके से दहला कचहरी गाछी, मंजर देख सहम गए स्थानीय लोग.
चालक सविंदर राय उपचालक अविनाश कुमार को ट्रक का दरवाजा तोड़ कर स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला गया. जिसमें उपचालक की स्थिति गंभीर देख पास के ही एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. इस घटना में सड़क किनारे अलाव ताप रहे लोग बाल-बाल बच गये. अन्यथा कई जाने जा सकती थी. इधर, पुलिस घटना को लेकर कानूनी प्रक्रिया में जुटी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

